निजामुद्दीन मरकज जलसे में शामिल लोग दबे पांव आबादी में हो रहे गुम, स्वास्थ्य विभाग ढूंढने में जुटा

दिल्ली के मरकज जलसे में शामिल 11 लोग फतेहपुर पहुंचे हैं। दबे पांव जिले में दाखिल हुए इन लोगों का ठिकाना ढूंढे नहीं मिल रहा है। राज्य मुख्यालय से सीएमओ को इनके नाम की सूची मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बुधवार को आनन-फानन में टीमें बनाकर कुछ मोहल्ले खंगाले गए।


जिला प्रशासन ने शहर काजी व अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क किया है। हालांकि रात तक इनकी कोई सूचना हासिल नहीं हो सकी है। राज्य मुख्यालय से सीएमओ डॉ. उमाकांत पांडेय को प्राप्त सूची में शहबाज, अमीर, मोहसिन, शोएब, गुलबहार, मो. उमर, सोहिल, मुंतजीर, जीशान, मुराद अली और शहबाज के नाम का जिक्र है।



सूची में इन्हें सीरियल से 208 से 218 नंबर दिया गया है। पर, सूची में न इनकी उम्र का जिक्र है और न ही मोबाइल नंबर का। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जलसे का मुद्दा इस समय देश भर की सुर्खियां बना है। मामला बेहद संवेदनशील है, इससे मरकज से लौटे लोगों का आबादी में घुल-मिल जाना चिंताजनक है।

सीएमओ के निर्देश पर जिला कोरोना सेल प्रभारी डॉ. केके श्रीवास्तव शहर के लाला बाजार स्थित एक मरकज (मीटिंग स्थल) में टीम लेकर पहुंचे। वहां लिस्ट में शामिल लोगों के नाम पढ़कर सुनाए गए, सभी नामों पर मौजूद लोगों ने अनभिज्ञता जताई। टीम को लौटना पड़ा।

कोरोना सेल प्रभारी ने बताया कि लिस्ट में नाम के अतिरिक्त पते और मोबाइल नंबर न होने से पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने एलआईयू को सूचना दे दी है। अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता का कहना है कि शहर काजी व कुछ अन्य लोगों से संपर्क कर इन नामों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने अपील की है कि किसी की जानकारी में यदि मरकज से लौटने वाले लोग हों तो कंट्रोल रूम में सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। बाद में पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।