आगरा में कोरोना संक्रमित 25 मरीज और मिले, जिले में अब तक 45 मामले

तब्लीगी जमात से लौटे लोगों ने ताजनगरी की चिंता बढ़ा दी है। आगरा में शनिवार सुबह 25 मरीज और सामने आए हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने की है। जो नए 25 मामले सामने आए हैं, वे तब्लीगी जमात लौटे या उनके संपर्क में आए लोग हैं। इन सभी को क्वारंटीन किया गया है।


जिले से संबंधित अब तक कोरोना के 47 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर यह आंकड़ा 45 है, क्योंकि शहर के चिकित्सक पिता-पुत्र का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है। बात करें अप्रैल महीने की तो शुरुआती तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 33 मामले सामने आए हैं।  

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग जहां-जहां गए, वहां तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आगरा में मंगलवार से बृहस्पतिवार तक 113 जमाती मिले थे। इनमें से 28 दिल्ली से लौटे थे। ये शामली, गाजीपुर और आंध्र प्रदेश के हैं।



शुक्रवार को लिए गए 228 लोगों के सैंपल


शुक्रवार को सात जमाती और एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई। युवक दुबई से लौटा था। इसी दिन सबसे अधिक 228 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक आगरा में इतने सैंपल कभी नहीं हुए। इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

शनिवार सुबह 25 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज से सैंपलिंग और बढ़ाई जाएगी। पुलिस की मदद से उन सभी लोगों की तलाश की जाएगी जो संभावित कैरियर हो सकते हैं। जिन क्षेत्रों के मरीज मिले हैं, वहां मोपिंग होगी।